नमस्कार दोस्तों 🙏
कैसे हो मेरे दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि AR और VR किसको कहते हैं।
कैसे हो मेरे दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि AR और VR किसको कहते हैं।
- AR
AR को Augmented Reality कहते हैं आप सब पोकेमोन गो को खेला ही होगा उसमे हम जब पोकीमॉन पकड़ते हैं तब आप को अपने कैमरा स्क्रीन पे वो पोकेमोन दिखाए देता हैं। और आपने facebook और instagram के face Effect भी इस्तमाल किया होगा। तो ये सब AR पे काम करते है। आपने बड़े बड़े विदेशी मोल में ऐसी स्क्रीन के बारे में सुना होगा जिसके के सामने खड़े होकर बीना कपड़े बदले आप के पसंद के कपड़े आप पे कैसे लग रहे हैं वो जान सकत है। ये सब AR पे काम करता है। AR असल में एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो VR से काफी अलग है इसमें हमको अपनी असली दुनिया में कुछ ऐसा प्रोजेक्ट करते है जो हमरी दुनिया में है ही नहीं AR बढ़ी हुई वास्तविकता (एआर) एक भौतिक, वास्तविक-दुनिया के माहौल का एक जीवंत, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दृश्य है जिसका तत्व कम्प्यूटर द्वारा उत्पन्न संवेदी इनपुट जैसे ध्वनि, वीडियो, ग्राफिक्स या जीपीएस डेटा द्वारा बढ़ाया गया है। जिसको हम AR बोल सकते हैं।
- VR
VR को Virtual Reality कहते हैं। VR का मतलब एक ऐसी दुनिया है जहां आपको लगेगा की ये सब असली दुनिया हैं लेकिन ऐसा नहीं होता उसको 360° वीडियो और कंप्यूटर ग्राफिक्स के साथ बनाया जाता हैं। आप सबने VR box के बारेमे पता ही होगा वो VR पे काम करता है और जिसमें जब आप कोई गेम खेलते हो तब आप उस गेम के अंदर हो और आप खुद ही खेल रहे हों ऐसा लगेगा जो VR इफेक्ट होते है। इसका ज्यादातर उपयोग एंटरटेनमेंट के लिए होता है और अभी हम इसका उपयोग प्लेन उड़ाना सीखने की लिए भी करते हैं।
मुझे लगता है की आप सब को ये जानकारी अच्छी लगी होगी आपको ये जानकारी कैसी लगी वो मुझे कॉमेंट्स करके बताएं और ये जानकारी को आप अपने दोस्तो को भी शेयर करें।
Thank you
Visit Again
Share this post
WHAT IS AR AND VR ? AND DIFFERENCE BETWEEN AR AND VR IN HINDI
Reviewed by jcredking
on
June 03, 2018
Rating:

No comments: